गढ़वाली सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है. बहुप्रतीक्षित गढ़वाली फीचर फिल्म जोना अंततोगत्वा प्रदर्शन के लिए जल्द ही हॉल में दर्शकों के लिए आने वाली है. यह शानदार फिल्म दर्शकों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाने के लिए तैयार है.
आगामी 20 को बड़े पर्दे में दिखेगी ‘जोना’
फिल्म का पहला प्रदर्शन नई टिहरी के प्रतिष्ठित त्रिहरि सिनेमाघर में 20 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है. इस फिल्म के तीनों शो अगले सात दिनों तक लगातार जारी रहेंगे. यह फिल्म न केवल गढ़वाली सिनेमा का एक महत्वपूर्ण अध्याय है, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति और लोककला को भी समर्पित एक अनूठा प्रयास है.
पलायन, स्वास्थ्य जैसे गम्भीर मुद्दों पर बन रही गढ़वाली फीचर फिल्म
बता दें यह फिल्म एक मार्मिक प्रेम कहानी है. ये फिल्म उत्तराखंड की संस्कृति और सौंदर्य दर्शन के साथ ही पलायन, स्वास्थ्य और सड़क असुविधा जैसे गम्भीर मुद्दों पर कटाक्ष भी करेगी. फिल्म में अर्जुन चन्द्रा, अनुष्का पंवार व शिवानी कुकरेती मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों और बाल कलाकारों को भी मौका दिया गया है