सरकार ने आईएएस के बाद इन 23 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले(दिखे लिस्ट)

देहरादून skt. com

सरकार ने विगत पखवाड़े में आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब राज्य सिविल सेवा के 30 अधिकारियों को इधर-उधर किया है तथा तत्काल इन्हें नवीन तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं ।

तत्काल प्रभाव से राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नामों के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित उनकी वर्तमान तैनाती के पदभार / विभाग से अवमुक्त करते हुए कॉलम-4 में उल्लिखित पदभार / विभाग में तैनात किया जाता है:

Ad

सम्बंधित खबरें