
शनिवार को ग्रीनवूड्स ग्लोबल विद्यालय में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़कर प्रतिभा किया। बच्चों ने संगीत और नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दी।

बच्चों ने अपने प्रस्तुतियों से सभी का मन प्रसन्न कर दिया। सभी बच्चों ने अपना नृत्य एवम संगीत से तालियां बजाने पर को मजबूर कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति मेहता, अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह भैसोड़ा तथा प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूजा भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
प्रधानाचार्या तथा बच्चों के अभिभावकों ने समारोह में भाग लेकर अपने बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर की।