


कोटद्वार क्षेत्र के नजीबाबाद बुवाखाल नेशनल हाईवे पर सतपुली गुमखाल के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य में जुटे नेपाली श्रमिकों के डेरे पर एक बार फिर गुलदार ने हमाल किया। बीती देर रात गुलदार ने टेंट में अपने मां पिता के बीच में सो रहे एक नौ साल के बच्चे को खींचने का प्रयास किया।
टेंट के भीतर भीतर पिता अपने बेटे को दबोचे रहा, जबकि टेंट के बाहर से गुलदार बच्चे को खींचने की कोशिश कर रहा था। गुलदार के हमले में बच्चे के हाथ पर घाव हुआ है।
जबकि दो दिन पहले ही सतपुली मल्ली के पास वन विभाग के विश्राम गृह से करीब आधा किलोमीटर पहले गुलदार नेपाली मजदूर के डेरे से तीन साल के विवेक ठाकुर पुत्र रमेश को उठा ले गया था।
अगले दिन विवेक का अधखाया शव डेरे से करीब 200 मीटर दूर बरामद हुआ। इस घटना के बाद नेपाली मजदूर के डेरे को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया। डेरा पूर्व के स्थान से करीब दो किलोमीटर आगे गुमखाल की तरफ शिफ्ट किया गया।
बता दें कि दो दिन पहले हुई घटना को अभी लोग भूले भी न थे कि रविवार रात गुलदार ने फिर से मजदूरों के डेरे पर हमला किया। रात करीब 11.30 बजे गुलदार एक नेपाली मजदूर के डेरे के पास पहुंचा टेंट के बाहर से ही डेरे के भीतर सो रहे नौ साल के लड़के को खींचने का प्रयास किया। गुलदार ने लड़के का हाथ दबोचा और उसे बाहर खींचने लगा। लड़के का शोर सुन माता पिता सहित अन्य टेंटों में रह रहे लोग जाग गए और टेंटों से बाहर निकल आए।
उधर, टेंट के भीतर लड़के के पिता ने उसे दबोचे रखा, जिस कारण गुलदार लड़के को नहीं खींच पाया। शोर होने पर कुछ देर बाद गुलदार लड़के को छोड़ जंगल की तरफ भाग गया। इधर, सुबह होने पर लड़के को उपचार के लिए सतपुली हॉस्पिटल ले जाया गया है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। घटना से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है।