


haldwani the missile news
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी को लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नशे के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष मुखानी श्री दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जयपुर पाडली लामाचौड़ से अभियुक्ता फूलवती पत्नी स्वर्गीय रामकुमार निवासी उपरोक्त को 25 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा था जिसमें एक महिला अपने घर से किसी युवक को शराब भेजती हुई दिखाई दे रही थी यह वीडियो एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अपनी फेसबुक के माध्यम से वायरल किया हुआ था जिसके बाद समझौता पुलिस एक्शन में आई और कई दिनों से यहां पर अवैध शराब की बिक्री चल रही है लेकिन लंबे समय से पुलिस इस पर कार्रवाई करने से बचती रही इस बार पुलिस ने महिला को 25 मसालेदार शराब की पाउच के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में कार्रवाई करने वाली टीम में
1- उप निरीक्षक अविनाश मौर्य
2-कांस्टेबल कुंदन शाही
3- कांस्टेबल राजेश जोशी
4- हेड कांस्टेबल रेखा अधिकारी शामिल रहे