हल्द्वानी: पत्नी से खाने की थाली लगाने को कहा.. और कमरे में खुद को मार ली गोली..

Ad Ad

हल्द्वानी- टीपीनगर चौकी क्षेत्र के गन्ना सेंटर इलाके में दोपहर दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी, पति के लिए थाली में खाना परोस रही थी कि तभी कमरे से गोली चलने आवाज आई। पत्नी अंदर पहुंची तो कमरे की दर-ओ-दीवार खून से रंगी पड़ी थी और जमीन पर पति की लहूलुहान लाश पड़ी थी।
यह देख वह चीख पड़ी और कुछ ही देर में पूरा गांव वहां जमा हो गया।

जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान कर कई तथ्यों पर जांच कर रही है। पुलिस ने घटना स्थल से वो 12 बोर का वो अवैध असलहा (बंदूक) बरामद की है, जिससे गोली चली है।

मूलरूप से गंगोलीहाट पिथौरागढ़ निवासी कुंदन सिंह बोरा (64 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह कोतवाली क्षेत्र के हरिपुर लालमणि निवाड़ में पत्नी हीरा देवी, तीन बेटे जगदीश, तारा और लक्ष्मण के साथ रहते थे। पड़ोस में कुंदन के भाई मोती सिंह बोरा का घर है। जबकि कुछ ही दूरी पर उनके अन्य दो भाई होशियार और मनोहर रहते हैं।

परिजनों के मुताबिक गांव में नई इलेक्ट्रिक बंचिंग लाइन पड़ रही है। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कुंदन लाइन बिछा रहे लोगों से बात कर रहे थे। पूछ रहे थे कि मीटर में यह लाइन कैसे जुड़ेगी। तभी पत्नी हीरा ने खाना खाने के लिए आवाज लगाई। उन्होंने दाल-भात पकाया था।

इधर, हीरा थाली में खाना परोस रहीं थी और उधर, कुंदन अपने कमरे में चले गए। हीरा थाली लेकर पति कुंदन के पास पहुंचती, इससे पहले ही उन्हें कमरे से गोली चलने की आवाज आई। वह थाली छोड़ कर कमरे की ओर दौड़ीं तो चीख पड़ीं। जमीन पर कुंदन की लाश पड़ी थी।

सिर का आधा हिस्सा गायब था, फर्श, दीवार और कमरे की छत खून से सनी थी। हीरा की चीख सुनकर पड़ोस में रहने वाला कुंदन के भाई का परिवार और सामने रहने वाले तीनों बेटों के परिवार दौड़ पड़े। कमरे का नजारा जिसने भी देखा वह उल्टे पांव भागा।

आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज यादव और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई।

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। बावजूद इसके विभिन्न पहलुओं पर जांच की रही है। घटना स्थल से 12 बोर का अवैध असलहा बरामद किया गया है, साथ ही एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस भी मिला है।

सम्बंधित खबरें