
हल्द्वानी। विकास खण्ड में आयोजित ग्राम प्रधान पद के चुनाव की मतगणना गुरुवार को एच.एन. इंटर कॉलेज, रामपुर रोड हल्द्वानी स्थित मतगणना केंद्र में शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं। विभिन्न ग्राम पंचायतों के परिणामों ने जहां राजनीतिक समीकरणों को नए सिरे से गढ़ा, वहीं ग्रामीण नेतृत्व में नए युवा और महिला चेहरों के उभार को भी उजागर किया। कुल मतदान केंद्रों की दो-दो यूनिटों पर मतगणना की गई, जिसमें निर्वाचित प्रत्याशियों के चेहरों पर विजयी मुस्कान देखने को मिली। लछमपुर ग्राम पंचायत से तनुजा पाण्डे ने 493 मतों के भारी बहुमत से जीत दर्ज कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने राधा तिवारी और सरिता सम्भल को निर्णायक रूप से पराजित किया।





इसी तरह सुन्दरपुर रैक्वाल पंचायत से उमा रैकवाल ने 514 मत प्राप्त कर ग्राम पंचायत की कमान संभाली, जहां दीपा देवी मात्र 36 मतों से पीछे रहीं। जगतपुर पंचायत में यशवंत कार्की ने कड़े मुकाबले में 543 मत हासिल कर जीत हासिल की, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी चन्द्रशेखर पाण्डे 447 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। किशनपुर रैक्वाल से तारा सिंह ने कुल 494 मतों के साथ एकतरफा जीत दर्ज की, वहीं कुर्वेरपुर से चित्रा बिष्ट ने 758 मत प्राप्त कर भारी अंतर से प्रधान पद पर कब्जा जमाया। गौरतलब है कि इन चुनावों में महिला प्रत्याशियों की सक्रिय भागीदारी और ग्रामीण क्षेत्रों में उनके प्रति जनसमर्थन में स्पष्ट वृद्धि देखी गई। जहां कुछ पंचायतों में पुरुष प्रत्याशी विजयी रहे, वहीं लछमपुर, कुर्वेरपुर और सुन्दरपुर रैक्वाल जैसी पंचायतों में महिलाओं ने नेतृत्व की बागडोर संभाली।