
हल्द्वानी- रामपुर रोड में सड़क किनारे लगे ठेले को एक तेज रफ्तार कार सवार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ठेला स्वामी समेत एक अन्य चोटिल हो गए। जिनका एसटीएच में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड में फायर स्टेशन की ओर जाने वाली नहर से लगी सड़क पर राजीव रोज छोले कुलचे का ठेला लगाते हैं। गुरुवार को ठेले पर तीन चार लोग खा रहे थे।
इसी दौरान हल्द्वानी से तेज रफ्तार गई एक कार ने ठेले को टक्कर मार दी। हादसे में राजीव समेत एक ग्राहक घायल हो गया। हादसे के बाद कार सवार फरार हो गया।
इधर, कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि सीसीटीवी से कार का पता लगाया जा रहा है।