हल्द्वानी -यहां राजस्व विभाग की मिली भगत के चलते भू माफियाओ ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा,सौपा ज्ञापन

हल्द्वानी – उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल के द्वारा उप जिलाधिकारी कालाढूंगी को एक विज्ञापन दिया गया है जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि भू माफिया और राजस्व विभाग की मिली भगत के चलते सरकारी बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के साथ वहां पर अवैध आवासीय कॉलोनी बना रहे हैं। ज्ञापन देने के बाद केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल के द्वारा कहा गया कि यदि इस मामले में जल्द कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा तो उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा एक्शन लिया जाएगा

सेवा में श्रीमान
उप जिलाधिकारी ,महोदय
कालाढूंगी
विषय :भू माफिया द्वारा ग्राम पूरनपुर, में सरकारी बंजर भूमि में राजस्व विभाग की मिलीभक्ति से भूमाफियाओं ने पक्की सड़क बना दी है और अवैध रूप से कब्जा कर आवासीय कॉलोनी बना रहे हैं,
महोदय -आपको अवगत कराना है कि ग्राम,पूरनपुर ,तहसील कालाढूंगी, जिला नैनीताल में स्थित सरकारी भूमि (नदी ,नाले, ) के खसरा संख्या 78/1 मध्य रखवा 1•060 हेक्टर जमीन पर अवैध रूप से सरकारी भूमि भू माफ़ियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर कॉलोनी बना रहे हैं ,और नदी नाले की भूमि पर सीमेंट की पक्की सड़क बना दी गई है ,महोदय आपसे निवेदन है कि आप भू माफिया के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करेंगे ,और नदी नाले की सरकारी भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराएंगे ,
सुशील उनियाल
केंद्रीय महामंत्री
उत्तराखंड क्रांति दल

सम्बंधित खबरें