हल्द्वानी: फिल्टर प्लांट ठप! गहराया पानी संकट..

हल्द्वानी : दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से हल्द्वानी में पेयजल संकट गहरा गया है। शीतलाहाट और शीशमहल के फिल्टर प्लांट पूरी तरह ठप हो गए हैं। देर रात तक भी हालात सामान्य नहीं हो पाए, जिसके चलते आज मंगलवार सुबह भी शहरवासियों को पानी की एक बूंद तक नसीब नहीं होगी।

सोमवार से मूसलाधार बारिश ने गौला नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा दिया। बारिश के चलते गौला में भारी मात्रा में सिल्ट व मटमैला होने से शीतलाहाट फिल्टर प्लांट को बंद करना पड़ा। सिंचाई विभाग ने खतरे को देखते हुए गौला बैराज के सभी गेट खोल दिए। जल संस्थान को मिलने वाली पानी की आपूर्ति रुक गई और शीशमहल प्लांट बंद हो गया। जिससे पानी का संकट गहरा गया है।

सम्बंधित खबरें