
हल्द्वानी- बारिश की वजह से जहां नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया तो वहीं हल्द्वानी में हजारों की आबादी पर पेयजल का संकट खड़ा हो गया। शीशमहल फिल्टर प्लांट से लगातार तीसरे दिन लोगों को पानी नहीं मिला। जल संस्थान के अनुसार गुरुवार से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
रविवार से बारिश का दौर शुरू हो गया था और गौला नदी का जलस्तर बढ़ने लगा था। नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही सिल्ट की मात्रा भी बढ़ गई। बैराज के सभी गेट भी खोलने पड़े।
इस वजह से गौला बैराज से फिल्टर प्लांट को पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई। करीब डेढ़ लाख की आबादी के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया। शहर की एक बड़ी आबादी पेयजल के लिए शीशमहल फिल्टर प्लांट पर ही निर्भर है।
मंगलवार और बुधवार की शाम तक भी यही हाल रहे। राहत की बात है कि नदी का जलस्तर कम होने पर बुधवार की शाम को फिल्टर प्लांट को पानी मिलना शुरू हुआ है। हालांकि अभी पानी में सिल्ट की मात्रा बहुत है।
इसलिए फिल्टर प्लांट की जल शोधन की क्षमता फिलहाल कम ही रहेगी। इससे दिक्कत यह रहेगी कि पानी में प्रेशर कम रहेगा और पूरे शहर को पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में दूरदराज के क्षेत्रों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। स्थिति को पूरी तरह से सामान्य होने के लिए अभी दो दिन का और इंतजार करना पड़ सकता है।
इसमें भी सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर फिर से बारिश शुरू हो गई और बैराज का जलस्तर बढ़ गया तो पेयजल का संकट बरकरार ही रहेगा। जल संकट के दौरान शहर के बड़े क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप होने पर कई लोग बारिश के पानी को इकट्ठा करके काम चला रहे हैं।
जल संस्थान के जेई सतीश बिष्ट के अनुसार गुरुवार से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। जलसंस्थान के अनुसार विभाग ने अपने और अनुबंधित टैंकरों से पानी की आपूर्ति करवाई है।