हल्द्वानी- हिट एंड रन – फौज में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवक को रोंदा, हुई मृत्यु

हल्द्वानी skt. com

हिट एंड रन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऊंचा पुल में एक बैंक के रिटायर्ड अधिकारी एक कर सवार द्वारा खुजली जाने के बाद हल्द्वानी में ऐसे ही एक दूसरी घटना भी सोमवार को सामने आई जब रामपुर रोड में पहुंच की तैयारी कर रहे एमबीपीजी डिग्री कॉलेज के छात्र को कार सवार ने बुरी तरह रौद दिया जिसकी मौत हो गई ।

टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हुई है बताया जा रहा है कि छात्र सेना भर्ती के लिए तैयारी में जुटा हुआ था और सोमवार सुबह को हल्द्वानी रामपुर रोड पर दौड़ रहा था इस दौरान अनियंत्रित कर उसको कुचलकर चली गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद मौके में पहुंची पुलिस शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
मृतक छात्र हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में बीए का छात्र था.घटना को अंजाम देने वाला चालक कार समेत मौके से फरार हो गया.कार हरियाणा नंबर की बताई जा रही है पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के भाई ने टीपीनगर पुलिस चौकी को तहरीर सौंपी है.

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से अल्मोड़ा जनपद के नौगांव भनोली निवासी चंदन सिंह रौतेला (18 वर्ष) पुत्र स्व. बहादुर सिंह रौतेला ने इसी वर्ष हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था.वह आर्मी की तैयारी कर रहा था और एक सप्ताह पहले ही यहां वेदबंधु विहार रामपुर रोड निवासी अपने दोस्त विक्की के साथ किराए पर रह रहा था.
बताया जाता है कि रोज की तरह सोमवार को भी वह दौड़ने के लिए निकला था.सुबह रामपुर रोड पर गंगू ढाबे के पास उसे रुद्रपुर की ओर से आई हरियाणा नंबर की कार ने रौंद दिया.घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत फरार हो गया
टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि मृतक के भाई आनंद सिंह ने मामले में तहरीर सौंपी है.घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि चंदन के पिता का देहांत हो चुका है जबकि घर में तीन बहने और मां के अलावा एक बड़ा भाई है जो लखनऊ में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है.सेना में भर्ती होकर भाई का हाथ बंटाना चाहता था.बड़ा भाई लखनऊ स्थित एक निजी कंपनी में काम करता है और परिवार का अकेला कमाने वाला है भाई का आर्थिक बोझ कम करने के लिए चंदन सेना भर्ती की तैयारी में जुटा था. चंदन के मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Ad

सम्बंधित खबरें