हल्द्वानी skt. com
भूमि के फर्जीवाड़ी के मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुजुर्ग महिला के 67 लख रुपए दिलाए जिससे वह खुशी के मारे बोल उठी थैंक यू साहब
हल्द्वानी के कैंप ऑफिस में कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने जनता दरबार लगाकर फरियादियों की जन समस्या को सुनकर उनका निस्तारण मौके पर किया है,
जनता दरबार के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने बाजपुर के एक जमीन के मामले में बुजुर्ग महिला को 67 लाख रुपए वापस दिलाने का निर्देश दिया है। महिला ने बाजपुर में अलग अलग जगहों पर तीन जमीनें खरीदी थी।कालिका कॉलोनी तल्ला हल्द्वानी निवासी विमला कन्याल ने बीते जनता दरबार में शिकायत की थी कि अनिल चंद्र सेन निवासी हरिपुरा बाजपुर द्वारा फर्जी कागजातों पर भूमि विक्रय की थी।
जिसको विमला द्वारा 67 लख रुपए की धनराशि दी थी, जिसको अनिल चंद्रसेन ने अक्टूबर माह के अंत में 15 लाख व नवंबर माह के अंत में 15 लाख और बाकी शेष धनराशि को दिसंबर माह के अंत तक वापस करने के लिए कहा।