हल्द्वानीः पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी हल्दूचौड़ के दीव्यांशु की मौत का राज, दोस्त पर मुकदमा दर्ज

deepanshu pandey halduchour graphice aira

Haldwani News: हल्दूचौड़ के दौलिया गांव निवासी 20 वर्षीय दिव्यांशु पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले को फिलहाल आत्महत्या मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह स्पष्ट होने की उम्मीद है।

दिव्यांशु पांडे, पुत्र गोपाल दत्त पांडे, का शव शनिवार को मंडी बाईपास से लगे जंगल में मिला था। इस घटना के बाद दिव्यांशु के पिता गोपाल दत्त पांडे, चाचा दयाल पांडे और मामा मथुरा दत्त नैनवाल ने दिव्यांशु के दोस्त सुमित यादव पर हत्या का आरोप लगाया।

परिजनों का आरोप है कि सुमित ने दिव्यांशु के परिवार को फोन कर बताया था कि दिव्यांशु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके अलावा, सुमित ने कथित रूप से परिवार को धमकी दी कि अगर उसे इस मामले में फंसाया गया, तो वह परिवार को जान से मार देगा। दिव्यांशु के पिता की तहरीर के आधार पर रविवार की देर शाम पुलिस ने सुमित यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने दिव्यांशु के अन्य दोस्तों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि मामले की जांच जारी है, और संशय को दूर करने के लिए सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है

Ad

सम्बंधित खबरें