
हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। एक सीमेंट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत युवक पर उसकी ही भाभी ने उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया, जब वह अपने कमरे में सो रहा था। महिला ने देवर का प्राइवेट पार्ट काट डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए एम्स दिल्ली रेफर किया गया है।
सोते हुए इंजीनियर देवर का प्राइवेट पार्ट काटा
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक हल्द्वानी की एक सीमेंट कंपनी में इंजीनियर है। दीपावली के मौके पर वह अपने घर आया हुआ था। सोमवार की देर रात पूजा-पाठ के बाद वह अपने कमरे में सो गया। करीब ढाई बजे अचानक कमरे से तेज चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। परिजन घबराकर कमरे की ओर दौड़े, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।
काफी आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा खोला गया, तो जो दृश्य सामने था, उसे देखकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के अंदर युवक बुरी तरह खून से लथपथ पड़ा था और पास में उसकी भाभी खड़ी थी। जब परिवार ने महिला से पूछताछ की तो उसने साफ-साफ स्वीकार किया कि उसने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काटा है। इतना ही नहीं, उसने परिजनों को धमकी दी कि अगर किसी ने कुछ कहा, तो वह पूरे परिवार को बर्बाद कर देगी।
बहन से शादी नहीं करने पर बौखला गई थी भाभी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला अपनी बहन की शादी अपने देवर से करवाना चाहती थी। लेकिन जब युवक का रिश्ता कहीं और तय हो गया, तो वह बौखला गई और गुस्से में आकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला। घटना के बाद महिला के पति ने उसे मायके छोड़ दिया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।