हल्द्वानी-टैक्सी नहीं मिली तो हेलीकॉप्टर से वोट डालने पहुंची महिला, जिसने भी देखा हो गया हैरान

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। मतदान के दौरान उत्तराखंड से कई रोचक तस्वीरें सामने आईं। जहां एक ओर बुजुर्ग डोली से मतदान के लिए पहुंचे तो वहीं कई दूल्हा-दुल्हन भी मतदान के लिए केंद्रों पर पहुंची। इसी बीच हल्द्वानी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। हल्द्वानी में एक महिला को जब मतदान करने के लिए आने के लिए टैक्सी नहीं मिली तो वो हेलीकॉप्टर से वोट डालने के लिए पहुंची।

टैक्सी नहीं मिली तो हेलीकॉप्टर से वोट डालने पहुंची महिला
मतदान के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला हल्द्वानी से सामने आया। जिसने भी इस बारे में सुना वो हैरान हो गया। दरअसल डहरिया के गणपति विहार फेज टू निवासी चंद्रा देवी किसी काम से पिथौरागढ़ गई थी। लेकिन मतदान के लिए हल्द्वानी आने के लिए उन्हें को कोई साधन नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे से कहकर हेलीकॉप्टर में सीट बुक करवाई और वोट देने के लिए पहुंच गई।

पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी पिथौरागढ़
मिली डानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11.30 बजे करीब डा. सुनील देव गौलापार स्थित हेलीपैड के बाहर डहरिया के गणपति विहार फेज टू निवासी अपनी मां चंद्रा देवी के इंतजार में खड़े थे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी मां पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिथौरागढ़ गई थीं।

हेलीपेड से सीधे पहुंची मतदान केंद्र
उन्होंने बताया कि उनकी मां हर चुनाव में वोट देती हैं। इस बार भी वो मतदान के लिए घर पहुंचना चाहती हैं लेकिन उन्हें कोई साधन नहीं मिला पाया। जब पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए जब समय से टैक्सी नहीं मिली तो उन्होंने बेटे से कह कर हेलीकॉप्टर में सीट बुक करवाई और हल्द्वानी पहुंच गई। जिसके बाद वो हेलीपेड से सीधे अपने बूथ पहुंची और मतदान किया।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें