हल्द्वानी- यहां घर में सो रहे परिवार को बिना भनक लगे चोरों ने बनाया निशाना ,माल किया साफ


हल्द्वानी में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। घर में सो रहे परिवार को बिना भनक लगे चोरों ने निशाना बनाया और कीमती जेवरात व मोबाइल फोन चुरा ले गए।

यह घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की है। लाइन नंबर 17, आज़ादनगर निवासी रेशमा पत्नी यासीन के घर में चोर उस वक्त घुस आए जब पूरा परिवार गहरी नींद में था। चोर घर से मोबाइल और जेवर से भरा पर्स लेकर फरार हो गए और किसी को भनक तक नहीं लगी।


रेशमा ने बताया कि इन दिनों उनकी बहन नाजमीन भी उनके घर आई हुई हैं। 13 अप्रैल की रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। अगली सुबह उठने पर पता चला कि दो मोबाइल फोन और नाजमीन का पर्स गायब है। पर्स में एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, 5,000 रुपये नकद और कुछ जरूरी दस्तावेज थे।


घटना की सूचना पर बनभूलपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

सम्बंधित खबरें