हल्द्वानी हिंसा : बनभूलपुरा में अब पूरी तरह हटाया गया कर्फ्यू, डीएम ने जारी किए आदेश

हल्द्वानी में हिंसा के बाद से ही कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। कर्फ्यू लागू होने के सात दिन बाद थोड़ी-थोड़ी राहत लोगों को दी जा रही थी। मंगलवार से हल्द्वानी के बनभूलपुरा से पूरी तरह कर्फ्यू हटा दिया गया है। जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

मंगलवार से बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी नहीं रहेगा। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार देर रात हल्द्वानी से कर्फ्यू को पूरी तरह से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि आठ फरवरी को हुई हिंसा के बाद से ही हल्द्वानी में कर्फ्यू लागू किया गया था। बता दें कि कर्फ्यू में राहत देते हुए सोमवार तक इलाके में केवल नाइट कर्फ्यू लागू था।

हल्द्वानी हिंसा मामले में अब तक 68 दंगाई गिरफ्तार
पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा मामले में कुल 68 दंगाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 10 और दंगाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें फरार चल रहे छह दंगाईयों में से भी दो मुख्य आरोपियों तस्लीम और वसीम भी शामिल हैं

Ad Ad

सम्बंधित खबरें