हल्द्वानी: दिनदहाड़े तमंचा कमर में लगा कर दिखा रहा था रौब! पुलिस ने दबोचा..

हल्द्वानी- दिन दहाड़े कमर में तमंचा लगाकर मोहल्ले में रौब गांठना एक युवक को भारी पड़ गया। एक व्यक्ति ने उसकी ये हरकत देख ली और तुरंत सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक एसआई अविनाश मौर्य, कांस्टेबल कुन्दन शाही, विनोद कुमार व होमगार्ड कविराज गश्त पर थे। बगीचा रेस्टोरेन्ट के पास व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक कमर में तमंचा लगाकर किसी योजना के तहत घूम रहा है। पुलिस फौरन उसकी तलाश में जुट गई। ईसाईनगर पुलिस पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

आरोपी ने अपना नाम अर्जुन गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी निवासी कुरियागांव लामाचौड़ बताया। उसके पास से पुलिस ने 2 कारतूस और 315 बोर का तमंचा बरामद किया। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

सम्बंधित खबरें