


हल्द्वानी- एक युवक को कुछ लोग डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करा गए और उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मौत के बाद उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया, जिसने बताया कि वह मृतक की पत्नी थी, लेकिन अब उसने दूसरी शादी कर ली है।
मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता के मुताबिक बुधवार को कुछ लोग एक युवक को लेकर बेस अस्पताल लाए थे। उसकी हालत नाजुक थी, जिस पर डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। हालांकि बुधवार देर शाम की युवक की मौत हो गई। मरने वाले के पास एक मोबाइल फोन था। मौत के कुछ देर बाद उसका मोबाइल फोन बजा। फोन उठाया गया तो महिला की आवाज सुनाई दी। महिला ने बताया कि मरने वाला उसका पति था, लेकिन अब वह दूसरी शादी कर चुकी है।
महिला के बताने पर ही मृतक की शिनाख्त पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी प्रेम शंकर (34 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने प्रेम के परिजनों से संपर्क साधा। पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।