हल्द्वानी: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तीन दिन पुराना निकला शव, जांच में जुटी पुलिस


हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ के पास पालम सिटी के निकट मां बाराही कॉलोनी में 24 वर्षीय युवक पंकज अग्रवाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक की लाश उसके कमरे में बेड पर तीन दिन पुरानी हालत में मिली।

पुलिस के अनुसार पंकज अग्रवाल चाउमीन का ठेला लगाता था और वह अपने रिश्ते की बहन के घर रह रहा था। जब पड़ोसियों को घर से बदबू आने लगी, तब जाकर घटना की जानकारी मिली।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला और युवक को मृत अवस्था में पाया। शव सड़ चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत तीन दिन पहले हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी

सम्बंधित खबरें