पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के हाल, गंभीर बताकर किया रेफर, एंबुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव

पहाड़ पर अच्छी सुविधाओं के दावे तो हर बार किए जाते हैं लेकिन पहाड़ों से आने वाली कुछ तस्वीरें इन दावों की पोल खोल कर रख देती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से सामने आई है। जहां गर्भवती को द्वाराहाट सीएचसी में पहले तो एडमिट कर लिया गया। लेकिन एक घंटे बाद ही गर्भवती की हालत गंभीर बताकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही गर्भवती का एंबुलेंस में ही सफल प्रसव हो गया। हैरानी की बात तो ये है कि एंबुलेंस कर्मियों ने ही महिला का प्रसव कराया है।

शुक्रवार को द्वाराहाट के तल्ली मिरई निवासी ललिता आर्या (30) को प्रसव के लिए उसके परिजन सीएचसी द्वाराहाट लाए। डॉक्टरों ने ललिता को भर्ती कर लिया। लेकिन भर्ती करने के एक घंटे के बाद ही स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव कराने से मना कर दिया। डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर बताकर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

एंबुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव
रेफर किए जाने पर परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर हायर सेंटर के लिए रवाना हो गए। हायर सेंटर ले जाते हुए गर्भवती की हालत बिगड़ने लगी। गर्भवती की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो जच्चा-बच्चा की जान बचाने के लिए एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस में ही प्रसव कराने की ठानी।

ईएमटी जीवन भंडारी और चालक दिगंबर सुयाल ने द्वाराहाट से 20 किमी दूर चौकुनी में सड़क किनारे एंबुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा को प्रसव के बाद रानीखेत उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल जच्चा और बच्चा खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें