Harda News: पटाखा फैकट्री के मालिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में हरदा जिले के बैरागढ़ गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ा सकती है। वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और उनके सहयोगी रफीक खान को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग कार से उज्जैन भाग रहे थे। पुलिस ने उन्हें सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

पीएम मोदी ने जताया दुख
हादसे पर दुख जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रभावित परिवारों को राहत राशि देने की घोषणा की है। पीएम ने प्रत्येक मरने वाले के परिवार को प्रधानमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है।

सीएम देंगे आर्थिक सहायता राशि
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मरने वालों के स्वजन को चार-चार लाख, गंभीर घायलों को दो-दो लाख और साधारम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें