कल उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, पढ़ लें लेटेस्ट अपडेट

उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में बदल मंडराने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत है तो पहाड़ों में सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने 24 जून के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।

24 जून को उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों ने 24 जून को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को सतर्कता बरतने की अपील की है। इसके साथ ही पहाड़ों पर सफर करने वाले लोगों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें