यहां महिला की करंट लगने से मौत, घास लेने के लिए गई थी जंगल



अल्मोड़ा के सोमेश्वर में नारंटोली गांव की महिला घास काटने के लिए जंगल गई थी। लेकिन इस दौरान महिला करंट की चपेट में आ गई जिस से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसर गया है।


सोमेश्वर के नारंटोली निवासी गंगा देवी पत्नी आनंद बल्लभ पेंसिल के जंगल में अपने पालतू जानवरों के लिए घास लेने के लिए गई थी। बताया जा रहा है किजंगल से घास लाने के दौरान महिला को पोल से करंट लग गया। करंट लगने के कारण महिला चिल्लाने लगी और जमीन पर गिर गई।

परिजनों में मचा कोहराम
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंचे। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें