हॉलीवुड स्टार Sydney Sweeney ने प्रयागराज संगम में किया डिजिटल स्नान!, वीडियो वायरल

Ad Ad

sydney-sweeney-gets-digital-snan-at-prayagraj-sangam

Sydney Sweeney digital snan at Prayagraj Sangam: इस वक्त हॉलीवुड एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी भारत में चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में सिडनी प्रयागराज के संगम में डिजिटली डुबकी(Sydney Sweeney digital snan) लगाते हुए नजर आ रही है। मतलब उनकी फोटो को प्रयागराज में स्नान करवाया जा रहा है। एक शख्स उनकी तस्वीर की संगम में डुबकी लगवाता हुआ नजर आ रहा है।

सिडनी स्वीनी ने प्रयागराज संगम में किया डिजिटल स्नान Sydney Sweeney digital snan at Prayagraj Sangam

बता दें कि महाकुंभ के दौरान ‘डिजिटल स्नान’ का चलन चला था। हालांकि अब ये एक हास्य का रूप लेता नजर आ रहा है। इंटरनेट पर ये वीडियो छाया हुआ है। इस वीडियो में एक शख्स अमेरिकी एक्ट्रेस की तस्वीर को संगम के डुबकी लगवा रहा है। दीपक गोयल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो डाला गया है। जिसमें कैप्शन लिखा है, “सिडनी स्वीनी संगम, प्रयागराज में डिजिटल स्नान करते हुए।”

video link- https://youtube.com/shorts/NKSrKtKDiE0?si=NV9xSWGGtl1Minqc

सिडनी स्वीनी के इस वीडियो में लोगों की प्रतिक्रिया

डुबकी लगवाने वाली इस वीडियो ने एक तरफ जहां बहस छेड़ दी है। तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “स्वीनी को बाथ वॉटर दे दो।” तो वहीं अन्य ने लिखा, “पूरी गंगा सिडनी स्वीनी के बाथ वॉटर में बदल गई।” अन्य यूजर ने लिखा,- “वाह, अब इस पानी को जाकर बेच दो।” हालांकि कई लोग इसे श्रद्धा के साथ खिलवाड़ करना कह रहे है।

सम्बंधित खबरें