हरदा के साथ सैकड़ों कांग्रेसियों का हल्ला बोल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर दिया धरना

विभिन्न मांगों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यलय बाहर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ धरने पर बैठे। उन्होंने इस दौरान जमकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों का उत्पीड़न हो रहा है जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रूड़की तहसील एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीपीएल कार्डो में नई यूनिट जोड़ने की अनुमति दी जाए। विकलांग वृद्ध गरीब और विधवाओं जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं उनके नए कार्ड बनवाए जाएं।

मांगें ना मानी जाने पर उतरेंगे सड़कों पर
हरदा ने कहा कि जिन लोगों के कार्ड नवीनीकरण के नाम पर जमा कराए गए हैं उन कार्डों को वापस धारकों को दिया जाए और उनका देय सुविधाएं पिछली तिथि से दी जाए। उन्होंने मांग की कि गरीब और दलित लोगों को आवंटित हमारे भूखंडों के पट्टे निरस्त करने के आदेश को बदला जाए। इसके साथ ही उन पर जो बेदखली की करवाई है उसको रोका जाए। उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वो फिर दोबारा सड़कों पर उतर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें