15 दिन के बच्चे को बस में छोड़ फरार हुए बने पति-पत्नी, पुलिस मौके पर पहुंची तो मासूम को देख जागी ‘खाकी की ममता’, गोद में खिलाया दिया घरवालों जैसा प्यार

husband and wife flee after leaving their 15 day old child in a bus police
दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अमित…

इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अमर ज्योति ट्रैवल्स की बस में एक दंपति 15 दिन के मासूम बच्चे को छोड़कर फरार हो गया। बस सरवटे बस स्टैंड से रवाना हुई थी।

इंदौर: इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अमर ज्योति ट्रैवल्स की बस में एक दंपति 15 दिन के मासूम बच्चे को छोड़कर फरार हो गया। बस सरवटे बस स्टैंड से रवाना हुई थी।

माता पिता मासूम को बस में छोड़कर हुए गायब

PunjabKesari
सीएम योगी ने की छठ पूजा, कहा- छठ मईया के कृपा सबके ऊपर बनल…

बच्चे को सीट पर छोड़कर दंपति बिना किसी को कुछ बताए वहां से चले गए। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने जब बच्चे को अकेला देखा, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही छोटी ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची और बस को थाने के सामने रुकवाया।  पुलिस ने शिशु को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया है।

मासूम बच्चे को देखकर जागी पुलिस की ममता,अपने हाथों से दूध पिलाया

PunjabKesari
छठ पर्व पर दिल्ली, मुंबई से पटना पहुंचने वाली ट्रेनों में…

मासूम बच्चे को देखकर पुलिस का भी भावात्मक चेहरा देखने को मिला, उन्होंने बच्चे को घरवालों की तरह गोदी में पकडा और दूध भी पिलाया।  मासूम के लिए पुलिस ही माता-पिता बन गई और बच्चे की अच्छे से देखभाल करने लगी।

PunjabKesari
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से…

पुलिस सीसीटीवी खंगालकर माता-पिता को ढूंढने में लगी  

PunjabKesari
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वाल्मीकि परिवार से…

पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, बच्चा लगभग 15 दिन का है  फिलहाल बच्चे को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसकी देखभाल की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस आसपास के बस स्टैंड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन दंपति की पहचान करने का प्रयास कर रही है जिन्होंने इस काम को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि यह मामला मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बच्चे की सुरक्षा और पालन-पोषण के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई को भी सूचना दी गई है।

सम्बंधित खबरें