CID देखकर पति ने कर दिया पत्नी का मर्डर, ऐसे हुआ खुलासा

रूड़की से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने एक मर्डर केस का खुलासा किया। जिसमें पति ने सीआईडी देखकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा एक लोन के जरिए किया। पति ने पत्नी और लोन से छुटकारा पाने के लिए ये साजिश रची थी।

रूड़की की कोतवाली मंगलौर पुलिस को बीती सात फरवरी को 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि नहर पटरी नसीरपुर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान महिला नहर में डूब गई है और एक व्यक्ति डूबने से बच गया। जिसके बाद मौके पर पहुँचकर पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली। वहीं नहर में बही महिला के पिता ने घटना को संदिग्ध बताते हुए अपने दामाद पर साजिश कर गंगनहर में धक्का देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

CID देखकर पति ने कर दिया पत्नी का मर्डर
रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि इस पेचीदा घटनाक्रम के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पता चला कि मृतका के नाम पर 44 लाख रुपए का लोन था।

मृतका के पति का एक अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था।पति को पता चला कि पत्नी के मरने के बाद लोन माफ ही जाएगा। जिसके चलते शातिर पति ने सीआईडी सीरियल से प्रेरणा लेकर एक तीर से दो निशाने लगाते हुए अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

ऐसे दिया हत्या को अंजाम
शातिर पति ने धोखे से अपनी पत्नी को शराब पिलाकर अपने एक अन्य साथी को पांच लाख रुपए देने का वादा करते हुए नशे की हालत ने नहर पटरी नसीरपुर के पास गंगनहर में धक्का दे दिया। इसके साथ ही पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए ये पूरा घटनाक्रम रच डाला। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल में लिए गए दोनों वाहनों को भी बरामद कर लिया गया है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें