संपत्ति से बेदखल कर दूंगा… लालच में आकर कर दी पिता की हत्या, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Bahadrabad Police

रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बड़ा खुलासा किया है। संपत्ति के विवाद में बेटे द्वारा दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी।

बेटे ने संपत्ति के लालच में आकर की पिता की हत्या

घटना 29 नवंबर की है, यशपाल (21) निवासी जमालपुर कला ज्वालापुर ने पुलिस को सूचना दी थी कि रोशनाबाद में शादी में जाने के दौरान जटवाड़ा पुल पर लिफ्ट मांगकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता को गोली मार दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। जांच शुरू हुई तो पुलिस ने बेटे से भी पूछताछ की। जिसमें उसके बयान संदिग्ध पाए गए। बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को बेटे पर ही संदेह गहरा होने लगा।

पिता ने की थी संपत्ति से बेदखल करने की धमकी

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बेटे ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि करोड़ों की संपत्ति अपने नाम न होने और पिता द्वारा बेदखल करने की चेतावनी से नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई। यशपाल ने अपने दोस्तों ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश की, जिसके बदले दोनों दोस्तों को 30 लाख रुपए और एक स्कॉर्पियो देने का वादा किया गया था।

दोस्तों के साथ मिलकर ऐसे उतारा पिता को मौत के घाट

योजना के अनुसार बेटा यशपाल अपने पिता भगवान सिंह को दोस्त की शादी में ले जाने के बहाने कार में बहादराबाद की ओर ले गया। जटवाड़ा पुल के आगे बैराज के पास पहले से मौजूद राजन और शेखर को कार में बैठाया और इसी दौरान राजन ने 315 बोर के तमंचे से भगवान सिंह की कनपटी पर दो गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी बेटे ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से झूठी सूचना दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राजन की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा, एक खोखा कारतूस, जाकेट और जूते भी बरामद किए गए हैं

Ad

सम्बंधित खबरें