भवाली -अल्मोड़ा मार्ग पर रात की सफर करना है तो इस खबर को पढ़ लें

2-2 घंटे के लिए यातायात खुलेगा ओर बन्द भी होगा

भवाली skt. com
आपको भवानी अल्मोड़ा मार्ग पर रात को सफल करना है तो आप लोग निर्माण विभाग के इस आदेश को भी पढ़ लें कि इस मार्ग पर रात्रि 8:00 बजे से सुबह 6:00 तक दो-दो घंटे के लिए पहाड़ी कटान के लिए यातायात बंद किया जाएगा तथा अगले 2 घंटे के लिए यातायात सुचारु किया जाएगा यह जानकारी रानीखेत जाने वालों के लिए विशेष तौर पर है अल्मोड़ा और हल्द्वानी के बीच यात्रा करने वालों को बाया नथुआ खान
भवाली-अल्मोड़ा एनएच पर पहाड़ी कटान के चलते 31 दिन मार्ग दो घंटे खुलेगा और दो घंटे बंद रहेगा
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी कटान के चलते आज रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक सड़क पर दो घंटे आवाजाही और दो घंटे यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

झूलापुल गरमपानी में थुवा की पहाड़ी का कटान का कार्य शुरू होने से 31 मई तक दो-दो घंटे के अंतराल पर यातायात बंद रहेगा।एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि झुलापुल गरमपानी के पास बुधवार रात आठ बजे से सुबह 6 बजे तक पहाड़ी कटान के चलते दो-दो घंटे के लिए यातायात बंद और सुचारु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी का कटान रात के समय ही किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अल्मोड़ा और हल्द्वानी से आने-जाने वाले वाहनों को वाया क्वारब और रामगढ़-नथुवाखान होते हुए भवाली भेजा जाएगा। एसडीएम बीसी पंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दो-दो घंटे के अंतराल पर रात के समय पहाड़ी कटान की अनुमति दी गई है।

Ad

सम्बंधित खबरें