


उत्तराखंड में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। अगले तीन घंटे उत्तराखंड के 11 जिलों के लिए भारी है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड के इन जिलों के लिए अगले तीन घंटे भारी
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे यानी 4 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी, रूद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के कई स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, रानीखेत, कोटद्वार तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे मध्यम से भारी वर्षा और तीव्र से बहुत तीव्र दौर का तूफान चलने की संभावना जताई है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है