IMD ने जारी किया पांच जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, लोगों से की सतर्क रहने की अपील


उत्तराखंड में राजधानी देहरादून से नैनीताल तक आज मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए संवेदनशील इलाकों में आवाजाही करने से बचने की अपील की है.

नैनीताल में बारिश ने मचाई तबाही
वहीं नैनीताल में बीते सोमवार को तपोवन में बदल फटने से तबाही मच गई. सोमवार शाम 6:45 बजे देवखड़ी नाला टूट गया. जिससे तीन कॉलोनियों के करीब 70 घरों में मलबा घुस गया. लोगों ने भागकर कर अपनी जान बचाई. वहीं दो बसें आधे मलबे में दब गई. जबकि 15 कारें बह गई. बता दें पानी घुसने से लोगों को करीब 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ.

Ad

सम्बंधित खबरें