IMD ने जारी किया तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ लें मौसम का अपडेट

उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि पांच जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं पर तेज बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की हिदायत दी है.

दूनवासियों गर्मी से मिली राहत
बीते दिन के तापमान पर नजर डालें तो बुधवार को राजधानी दून के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली. वही गुरुवार देहरादून में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है

Ad

सम्बंधित खबरें