उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें,PWD को हुआ करोड़ों का नुकसान

Ad Ad Ad

Uttarakhand Weather Update mausam kaisa rahega uttarakhand barish

उत्तराखंड में रुक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

मौसम विभाग ने जारी किया तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 14 जुलाई को राजधानी देहरादून, नैनीताल ओर बागेश्वर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

PWD को हुआ 90 करोड़ का नुकसान

बता दें प्रदेशभर में हुई बारिश के कारण जहां राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से यातायात बंद हो गया है. वर्तमान में प्रदेशभर में 73 सड़कें बंद है. जिसमें से 62 पीएमजीएसवाई की सड़कें हैं. पीडब्ल्यूडी (PWD) सचिव पंकज पांडे ने बताया कि अब तक इस मानसून में विभाग को करीब 90 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. इसमें सड़कों की टूट-फूट, पुलों को हुए नुकसान और निर्माणाधीन कार्यों के प्रभावित होने जैसी स्थिति शामिल है

सम्बंधित खबरें