उत्तराखंड में आज कहर बरपाएगा मौसम, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट

Ad Ad

uttarakhand weather red alert

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज भी बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही पहाड़ों में भूस्खलन की आशंका देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

13 अगस्त को उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के पुर्वनुमान के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस की ओर से लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। मौसम विभाग की माने तो 13 अगस्त को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बर्ष के आसार हैं। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है

सम्बंधित खबरें