
हल्द्वानी। नगर में अंडे के ठेले के सामने खुले में लघु शंका करने से रोकना एक युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने आपत्ती जता रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। दर असल युवक के लघु संख्या करने के दौरान इसका एक महिला ने विरोध किया मामले में विरोध करने वाली महिला का पक्ष लेने वाले युवक पर आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। हमले में युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजपुरा वार्ड एक निवासी शालू देवी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। शालू का कहना है कि उसके पति विजय कुमार दो दिन पहले रात के समय अपने मित्र के साथ मोहल्ले में ही ठेले पर अंडा खा रहे थे। तभी वहां एक मयंक नाम का युवक पहुंचा और ठेले के सामने खुले में लघु शंका करने लगा। इस पर वहां से गुजरी एक महिला ने आपत्ति जताई। महिला की बात को जायज ठहराते हुए विजय ने उसका पक्ष लिया और मयंक को ऐसा न करने के लिए। इस पर बात बिगड़ गई। लघु शंका से निवृत्त होते ही मयंक, विजय की ओर दौड़ पड़ा। विजय कुछ समझ पाता, इससे पहले ही मयंक ने जेब से चाकू निकाला और उस पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। चाकू का एक वार उसके पेट और दो पीठ पर लगे। उसे आनन-फानन में सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि जान से मारने के प्रयास के आरोप में नाम के युवक पर केस दर्ज कर लिया ह