हरिद्वार में बिजली का खंबा टूटकर कांवड़ियों के वाहन पर गिरा, मौके पर मची चीख-पुकार

हरिद्वार में बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है. अभी तक डेढ़ करोड़ से अधिक कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए हैं. इसी बीच हरिद्वार के SM तिराहा से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है.

SM तिराहा के पास बिजली का खंबा टूट कर कांवड़ वाहन पर गिर गया. जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई. गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके पर भारी पुलिस टीम मौजूद है और विद्युत कनेक्शन बंद करवा दिया गया है. पुलिस की ओर से व्यवस्था को सुचारु किया जा रहा है.

पैरामिलिट्री फोर्स ने खोए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया
वहीं कांवड़ मेले में पैरामिलिट्री फोर्स भी अपना दम दिखा रही है. कांवड़ ड्यूटी पर तैनात आरक्षी सुनीता मूंड और रितु कुमारी ने महिला घाट से खोए बच्चों को सकुशल उनके परिजनों से मिलाया. जिसके बाद परिजनों ने पैरामिलिट्री फाॅर्स का आभार व्यक्त किया

Ad Ad

सम्बंधित खबरें