हरिद्वार में भी ढोंगी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी जारी, 45 बहरूपिया साधु अरेस्ट

Ad Ad Ad
fake sadhus arrest in haridwar

उत्तराखंड में ढोंगी बाबाओं के खिलाफ धामी सरकार ने ऑपरेशन कालनेमी शुरू किया है. हरिद्वार पुलिस ने भी अभी तक जिले से 45 बेहरुपी साधुओं को अरेस्ट किया है. धामी सरकार का ये अभियान नकाबपोश ढोंगियों के मुखौटे उतारेगा.

ढोंगियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी जारी

ढोंगी साधुओं के लिए उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमी अभियान शुरू किया गया है. जिसके बाद हरिद्वार के देहात क्षेत्र से लेकर सिटी एरिया के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने अलग-अलग दो टीमों का गठन किया है. टीम में सीओ से लेकर सिपाही तक शामिल हैं.

हरिद्वार से अरेस्ट हुए 45 ढोंगी साधु

अभियान के तहत देहात क्षेत्र की टीम ने कलियर क्षेत्र से 6 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया है. जबकि शहर क्षेत्र की टीम ने ताबातोड़ कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर ने 13, श्यामपुर 18 और कनखल ने 8 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस का ये अभियान निरंतर जारी रहेगा

सम्बंधित खबरें