मंगलौर के अब्दुल कलाम चौक पर हिन्दू संगठन के लोगों ने मिलकर एक पंचायत का आयोजन किया। जिसमें कई जगहों के हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हिंदू पंचायत ने 14 जुलाई की रात को कुछ हुड़दंगियों द्वारा दो मकानों पर पत्थरबाज़ी मामले में गिरफ्तारी ना होने पर पुलिस को पांच अगस्त तक अल्टीमेटम दिया है।
बता दें कि मंगलौर में 14 जुलाई की रात को कुछ हुड़दंगियों द्वारा दो मकानों पर पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई थी। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने को लेकर शनिवार को अब्दुल कलाम चौक पर हिन्दू संगठन के लोगों ने मिलकर एक पंचायत का आयोजन किया। इस पंचायत में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाने की मांग करते हुए पुलिस पांच अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया है।
बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी
पंचायत का कहना है कि पुलिस ने पांच अगस्त तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो हिन्दू संगठन के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। हालांकि मंगलौर पुलिस द्वारा अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलौर सीओ विवेक कुमार का कहना है कि अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई आंदोलन किया जाता है तो वो शांतिपूर्ण होना चाहिए