


नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के मतदान से पहले राजनीतिक बवाल के बाद अब नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है।
यहां नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। जिसमें एक ग्रामीण के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि घायल ग्रामीण को बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के इरादे से गोलीकांड करने का आरोप लगाया है। कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।