वसीम की मौत मामले में कांग्रेस का हल्लाबोल, रुड़की तहसील परिसर का किया घेराव

रुड़की के माधोपुर गांव में हुई वसीम उर्फ मोनू की मौत के बाद माहौल गरमाता ही जा रहा है। आज कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और करम माहरा समेत जिले के तमाम कांग्रेस विधायकों ने मिलकर रुड़की तहसील को घेरते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।

वसीम की मौत मामले में कांग्रेस ने आज रूड़की में प्रदर्शन किया। आज सैकड़ों की तादाद मे कांग्रेसी रुड़की तहसील पहुंचे और माधोपुर तलाब मे डूबने से हुई वसीम उर्फ़ मोनू की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि तमाम विपक्षी दल के नेता सोहलपुर गाँव पहुंच रहे हैं और मृतक मोनू के परिवार से मिकलर उन्हें इन्साफ दिलाने का दावा कर रहे हैं।

हरदा ने पुलिस पर लगाए वसीम की हत्या के आरोप

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुलिस द्वारा वसीम उर्फ़ मोनू की हत्या करने के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार मे गुंडाराज चल रहा है ना कि कानून राज। उन्होंने कहा कि अब इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड मे हुए विभिन्न मामलो मे मौजूदा सरकार को घेरते हुए कहा कि पुलिस अब भाजपा के इशारों पर काम कर रही है।

अंकिता भंडारी के परिवार को भी नहीं मिला इंसाफ
हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में परिवार को इंसाफ नहीं मिला है। इसके साथ ही रुड़की के सांतरशाह गांव मे एक दलित नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले मे भाजपा नेता आदित्य राज सैनी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बेलड़ा गांव के प्रकरण आदि अन्य मामलों में भाजपा सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब सरकार वसीम की मौत पर चुप्पी साधे हुए है।

लोगों को नहीं मिल रहा है इंसाफ
करन माहरा ने कहा की भाजपा सरकार में लोगों के साथ बहुत गलत हो रहा है। इस सरकार में उत्तराखंड वासियों को इंसाफ नहीं मिल रहा है। जिसका विरोध अब उनकी पार्टी अमजन के साथ मिलकर करेगी। कल रविवार को कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हरिद्वार एसएसपी के दफ्तर पहुंच कर वसीम की मौत के मामले मे इंसाफ की मांग करेंगे

Ad

सम्बंधित खबरें