नौकरी के नाम पर इंटरव्यू के बहाने महिलाओं को बुलाते थे दफ्तर, ऐसे करते थे आभूषणों की ठगी

नौकरी के नाम पर इंटरव्यू दिलाने के बहाने महिलाओं को बुलाते थे दफ्तर, ऐसे करते थे आभूषणों की ठगी
हरिद्वार से नौकरी के नाम पर महिलाओं के साथ आभूषणों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक थाना सिडकुल क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला द्वारा कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू के नाम पर महिला से सोने के कुंडल चोरी करने की तहरीर दी गई थी. मामला का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी की जांच शुरू की. सिडकुल पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए केबिन केयर तिराहे से आरोपी राशिद पुत्र वहीद को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे देता था आरोपी ठगी को अंजाम
आरोपी राशिद से पुलिस ने महिलाओं से ठगे गए एक जोड़ी कान के कुंडल, तीन जोड़ी कान के सुई धागा, एक गले पेंडल, एक जोड़ी कान की बाली और एक अंगूठी बरामद कर ली है. पूछताछ में आरोपी राशिद ने बताया कि आरोपी महिलाओं को नौकरी दिलाने के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाता था और इंटरव्यू के लिए भेजने से पहले जेवर कम्पनी में प्रतिबंधित का बहाना बना कर महिलाओं से जेवर उतरवा लेता था

Ad

सम्बंधित खबरें