
हल्द्वानी – शहर के रामपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर चौकी स्थित इलाके में बीते सप्ताह दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है। तीन दिनों के भीतर बंद पड़े दो घरों को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस की सक्रियता और रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
परिवार गया था दिल्ली, घर में चोरों ने बोला धावा-
पहली 11 मई की रात किशनपुर घुरदौड़ा निवासी शंकर दत्त भट्ट के घर पर चोरी की वारदात हुई। वह इन दिनों दिल्ली में अपने बेटे से मिलने गए थे। इस दौरान चोरों ने दीवार फांदकर चैनल का ताला और दरवाजा तोड़कर घर में रखे जेवरात और नकदी चुरा ली। चोर इतने शातिर हैं की मुख्य गेट के तालों को जस के तस छोड़ा था, सुबह जब पड़ोसियों ने घर खुला देखा, तो परिजनों को सूचना दी गई। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है।
शिक्षक के घर को खंगाला –
वहीं13 मई की रात दूसरी चोरी की घटना सामने आई। बैड़ापोखरा निवासी और द्वाराहाट में तैनात शिक्षक हरिनंदन आर्या के घर चोरों ने उस समय धावा बोला जब पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। परिवार ने घर में पांच ताले लगाए थे और पड़ोसियों को निगरानी की जिम्मेदारी दी थी। रात में चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और सभी ताले तोड़ डाले। घर से सोने-चांदी के जेवर, कैमरा और एक लाख रुपये नगद चोरी कर लिए गए। सुबह पड़ोस में रहने वाले एक दरोगा ने जब घर खुला देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
लोगों में डर का माहौल, पुलिस पर उठे सवाल –
एक ही इलाके में तीन दिनों के भीतर दो बड़ी चोरी की घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त सिर्फ कागजों में सीमित है और चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।