उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी, बद्रीनाथ में बारिश से गिरा तापमान

Snowfall in hemkund sahib

उत्तराखंड में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। जहां एक ओर हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई तो वहीं बद्रीनाथ में बारिश हुई। बारिश और बर्फबारी होने के कारण उच्च पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।

अचानक बदला मौसम और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। गुरूवार दोपहर बाद पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में बारिश के साथ ही बर्फबारी हई। हेमकुंड साहिब के आज कपाट बंद हुए। इस दौरान वहां जमकर बर्फबारी हुई। गुरूद्वारे में साल की आखरी अरदास बर्फबारी के बीच की गई। आज हुई बर्फबारी से हेमकुंड साहिब में करीब दो इंच तक बर्फ जम चुकी है। 

बद्रीनाथ धाम में हुई बारिश

बद्रीनाथ में मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण धाम और उसके आस-पास के इलाके में कड़ाके की ठंड शुरू हुई हो गई है। प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में ठंड शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में पहाड़ों पर हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी परेशान करेगी। हालांकि सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी

Ad Ad

सम्बंधित खबरें