उत्तराखंड में आज कहीं खिलेगी चटक धूप तो कहीं बारिश के आसार, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट



उत्तराखंड में जल्द ही मानसून की विदाई होने वाली है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में फिलहाल भारी बारिश से राहत मिली हुई है. आज भी अधिकांश जिलों में सुबह की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई. जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.


मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है. जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा.

कब होगी मानसून की विदाई
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तराखंड में मानसून सीजन 30 सितम्बर तक होता है. मानसून इस बार 25 सितम्बर के बाद विदा होने के आसार हैं. लेकिन इससे पहले पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है. बता दें पिछले साल 2023 में 24 जून को उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दी थी. छह अक्टूबर को मानसून प्रदेश से विदा हो गया था

Ad

सम्बंधित खबरें