IND vs AFG : भारत ने सुपर-8 में जीत से किया आगाज, अफगानिस्तान को 47 रनों से दी मात, सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक

टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने लगातार चौथी जीत हासिल की है। लीग मैच के बाद सुपर-8 में कल भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच भिड़ंत देखने को मिली। ऐसे में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराल की बदौलत टीम ये मैच 47 रनों से जीत गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने आठ विकेट खोकर 181 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रनों पर ही ऑल ऑउट हो गई।

बता दें कि कल के मुकाबले में बुमराह और अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जिसकी वजह से अफगानिस्तान लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। जिससे भारत ने ये मैच 47 रनों से जीत लिया। बता दें कि भारत की ये अफगानिस्तान के खिलाफ आठवी जीत है।

दिसंबर 2023 से अब तक दोनों के बीच आठ टी 20 मुकाबले हुए है। जिसमें से भारतीय टीम से सभी मैच जीते है। टीम के लिए अजमातुल्लाह ओमरजई ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है। सुपर-8 में भारत की अगली भिड़ंत बांग्लादेश के साथ होगी। सुपर-8 में भारत ग्रुप ए में सबसे ऊपर बना हुआ है।

IND vs AFG मैच में सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक
IND vs AFG मैच में सूर्यकुमार ने 28 गेंदों 53 रन बनाए। जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल है। सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। सूर्यकुमार को 15वीं बार ये पुरस्कार मिला है। ऐसे में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के सिलसिले में सूर्य ने विराट कोहली की बराबरी की है।

भारतीय ओपनिंग जोड़ी नहीं दिखा पाई कमाल
इस विश्व कप में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाई। जहां रोहित आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तो वहीं विराट कोहली भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। कोहली इस विश्व कप रन नहीं बना पा रहे है। कल भी वो 24 रन बनाकर आउट हो गए। बल्ले से दोनों ही ओपनर ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। ओपनिंग बल्लेबाजों की खराब फॉर्म ने एक बार फिर फैंस को निराश किया है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें