IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया से की मुलाकात, PM Modi ने जताई खुशी




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों (IND vs AUS Test Series) की टेस्ट सीरीज चल रही है। जिसका पहला मुकाबला भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया। इसी बीच अभ्यास मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारतीय टेस्ट टीम से मुलाकात की। बता दें कि 30 नवंबर को कैनबरा में दो दिन का अभ्यास मैच है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम में ऐसे में संसद भवन में टीम इंडिया के लिए स्वागत समारह रखा। जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर बात कही।


पीएम अल्बनीज के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से भारतीय टीम के साथ बैठक की एक तस्वीर साझा की। जिसमें पीएम मोदी के लिए भी एक संदेश था। पोस्ट में लिखा, “इस सप्ताह मनुका ओवल में पीएम इलेवन के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा, ”मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं।”

PM Modi ने जताई खुशी
ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई पीएम के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,” मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को भारतीय टीम और पीएम XI टीम के साथ देखकर खुशी हुई। टीम इंडिया ने सीरीज में शानदार शुरुआत की है और 1.4 अरब भारतीय मेन इन ब्लू का जोरदार समर्थन कर रहे हैं। मैं आगे रोमांचक खेलों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में होने जा रहा है। पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 295 रनों के बड़े मार्जिन से जीता है।

Ad

सम्बंधित खबरें