Ind vs Aus टेस्ट मैच में Virat Kohli को 19 साल के सैम कॉन्स्टस को टक्कर मारना पड़ा भारी, दोषी पाए जाने पर मिली ये सजा

virat kohli hit sam-konstas fines 20% of match fees

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। मेलबर्न में हो रहे चौथे टेस्ट (Ind vs Aus 4th Test) का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के नाम रहा। जहां 19 साल के युवा बल्लेबाज ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही बेहतरीन अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि उनकी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली(Virat Kohli) ने उन्हें फिल्ड पर टक्कर मारी।

जिसके बाद विराट को इसके लिए फाइन लगा। मैच रेफरी की तरफ से जुर्माना लगा है। कोहली की 20% सैलेरी काट दी गई है। खबरों की माने तो कोहली लेवल एक के दोषी पाए गए है। जिसके चलते उन्हें एक ही डिमैरिट प्वाइंट दिया गया है। ऐसे में वो अगले टेस्ट के लिए सस्पेंड नहीं होंगे।

Virat Kohli ने अपना गुनाह किया कबूल

बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की बातचीत हुई। जिसमें कोहली ने अपना गुनाह कबूल किया। जिसके बाद रेफरी ने विराट की 20 फीसदी मैच फीस काटने का फैसला सुनाया। बता दें कि 10वें ओवर का खेल खत्म होने के बाद विराट ने कॉन्स्टस को टक्कर मारी।

विराट दूसरे एंड पर जा रहे थे। तो वहीं सैम कॉन्स्टस भी अपना एंड बदल रहे थे। इसी बीच कोहली ने 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम की तरफ बढ़कर उन्हें कंधा मारा। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कोहली की जमकर आलोचना हो रही है।

सैम कॉन्स्टस ने खेली बेहतरीन पारी

बता दें कि कॉन्स्टस का ये पहला टेस्ट मैच था। ऐसे में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। पहली ही पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया। बुमराह की गेंद में ही बल्लेबाज ने दो छक्के जड़े। अपनी पारी में कॉन्स्टस ने 65 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली।

सम्बंधित खबरें