IND vs BAN: Ravichandran Ashwin के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड! टेस्ट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने



भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट( IND vs BAN Test) सीरीज चल रही है। चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) ने कमाल कर दिया। अश्विन ने पहले दिन ही शतक जड़ दिया। ये उनके करियर का छठा शतक है। ऐसे में उन्होंने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है। ऑल राउंडर के तौर पर अश्विन ने ये रिकॉर्ड दर्ज किया है। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक छह शतक और 16 अर्धशतक लगा लिए है।

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने एक बैट्समैन के रूप में 20 मौकों में अर्धशतक या फिर उससे अधिक रन बनाए है। गेंदबाजी की बात करें तो वो 30 से ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

अश्विन का 101वां टेस्ट मुकाबला

अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ 101वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने 3400 से अधिक रन बनाए है। जिसमें छह सेंचुरी और 14 अर्धशतक शामिल है। तो वहीं 36 से ज्यादा मौकों पर उन्होंने एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए है।

दिलचस्प बात ये है कि अश्विन ने बैटिंग क्रम में आठवें या उससे नीचे आकर 4 शतक ठोके है। आठ या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करने पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के नाम है। उन्होंने पांच शतक जड़े है।

चेन्नई में शानदार है अश्विन का रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन का चेन्नई में काफी अच्छा रिकॉर्ड है। वो तमिलनाडू से आते हैं और अपने होम ग्राउंड में उनका काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अश्विन पांच टेस्ट मैचों की सात पारियों में 331 रन बनाए है। उनका औसत इस दौरान 55 से ज्यादा का रहा। गेंदबाजी में उन्होंने 30 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए

Ad

सम्बंधित खबरें